शिवपुरी में थाना कोतवाली पुलिस ने दो आरोपियों के कब्जे से 41 मोटरसाइकिल की बरामद, पूछताछ जारी

Wednesday, Dec 13, 2023-06:48 PM (IST)

शिवपुरी। (भूपेंद्र शर्मा): मध्य प्रदेश के शिवपुरी की कोतवाली थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। कोतवाली थाना पुलिस ने दो बाइक चोरों को पकड़ लिया है और 41 बाइक बरामद की हैं। आपको बता दें कि शिवपुरी में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही थीं एसपी रघुवंश सिंह भदोरिया ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया था कि जल्द से जल्द इन घटनाओं को अंजाम देने वाले आरोपियों को पकड़े सफलता कोतवाली थाना पुलिस को मिली है।

 

कोतवाली थाना पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले दो आरोपियों को पकड़ लिया है। पुलिस को उनके पास 41 बाइक मिली हैं एसपी रघुवंश सिंह भदोरिया ने बताया है कि कोतवाली थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस सिंह निवास रोड़ पर पहुंची यहां पर चोरी की बाइक बेचने की फिराक में खड़े दो चोरों को पकड़ लिया। दोनों से पूछताछ की गई दोनों ने बताया कि उन दोनों के बीच गहरी दोस्ती है और नशे के लिए पैसे और जल्द अमीर बनने के लिए वह बाइक चोरी करते हैं फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News