दो सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर कोटवार संघ

5/26/2022 3:22:39 PM

लखनादौन(पवन डेहरिया): मध्यप्रदेश के कोटवार संघ द्वारा विगत कई वर्षों से निरंतर ज्ञापन और पत्रचार के माध्यम से अपनी मांगों को शासन प्रशासन को देते आ रहे है। परंतु आज दिनांक तक कोटवार की मांगों को मध्यप्रदेश शासन द्वारा किसी भी प्रकार का निराकरण नहीं किया गया जबकि प्रदेश के अन्य कर्मचारियों को वेतन, भत्ते, आदि की सुविधा दे दी गई है जिससे पूरे प्रदेश के कोटवारों के आक्रोश एवं निराशा व्याप्त है।

PunjabKesari

इससे दुखी होकर प्रदेश के सभी कोटवारों द्वारा आम सहमति से निर्णय लिया है कि प्रदेश के सभी तहसीलों में तहसीलदार के माध्यम से मुख्यमंत्री को पूर्व में ज्ञापन सौंपा गया था। परंतु उस पर अभी तक कोई सुनवाई नहीं की गई जिससे कोटवार संघ उन्हें अपनी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर 2 सूत्रीय मांगों को लेकर बैठ गए हैं।

PunjabKesari

कोटवार संघ का कहना है प्रदेश के सभी कोटवारों को चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी घोषित किया जाए अथवा नहीं हो पा रहा तो कम से कम कलेक्टर दर पर वेतन प्रदान किया जाए। कोटवारों का प्रदाय की गई सेवा भूमि का मालिकाना हक प्रदान किया जाए नहीं तो निरंतर आगामी समय तक हड़ताल जारी की चेतावनी दी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News