दीपावली पर अचानक खुल गई गरीब मजदूर की किस्मत, मिल गया चमचमाता लाखों का हीरा..
Friday, Oct 24, 2025-06:42 PM (IST)
पन्ना। (टाइगर खान): मध्य प्रदेश के पन्ना की धरती एक बार फिर गरीब मजदूर के लिए वरदान साबित हुई है। बीटीआई चौक, पन्ना निवासी मजदूर सुरेश कुमार कोरी की किस्मत महज 9 दिन में चमक उठी। उन्होंने इसी महीने की 13 तारीख को पटी उथली हीरा खदान क्षेत्र में पट्टा लेकर हीरा खदान लगाई थी।
केवल 9 दिनों की मेहनत के बाद, 22 अक्टूबर को दीपावली के शुभ दिन, उन्हें 1.38 कैरेट का जेम्स क्वालिटी का चमचमाता हीरा मिला। खुशी से फूले नहीं समाए सुरेश कुमार कोरी ने आज, 24 अक्टूबर को हीरा कार्यालय में यह हीरा जमा कराया।
पहली बार हीरा खदान लगाने वाले सुरेश कुमार कोरी का कहना है कि नीलामी से मिलने वाले पैसों से वह अपने मकान का छपाई कार्य करवाएंगे और बच्चों की पढ़ाई-लिखाई पर खर्च करेंगे।
हीरा पारखी अनुपम सिंह के अनुसार, इस हीरे की अनुमानित कीमत करीब डेढ़ लाख रुपये आंकी जा रही है, जिसे आगामी नीलामी में रखा जाएगा। पन्ना की इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया कि यह धरती किसी को भी रंक से राजा बनाने का दम रखती है।

