नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल, कह दी ये बड़ी बात...

Sunday, May 26, 2024-09:44 PM (IST)

भोपाल। (विनीत पाठक): मध्य प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंधार ने प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव पर तंज कसा है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मध्य प्रदेश में ना दलित सुरक्षित हैं ना ही महिला और ना ही आम आदमी। नेता प्रतिपक्ष ने कहा की सीधी में दलित बालिकाओं के बलात्कार का मामला हो या फिर होशंगाबाद में अपहरण और बलात्कार का मामला, पूरे प्रदेश में बच्चियों और विशेष कर आदिवासी बच्चियों के साथ अत्याचार बढ़ रहे हैं। PunjabKesari
उमंग सिंघार ने कहा कि सीहोर में तो भाजपा के ही नेताओं ने एसपी को चूड़ियां भेंट की हैं। इन तमाम घटनाओं से साफ होता है कि मध्य प्रदेश में लॉ एन्ड ऑर्डर की स्थिति पूरी तरह से बिगड़ चुकी है। मध्य प्रदेश में बीते कुछ दिनों में हुए आपराधिक मामलों को लेकर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को घेरते हुए कहा कि… या तो मुख्यमंत्री जी अपनी ब्रांडिंग कर लें या फिर प्रदेश के कानून व्यवस्था देख लें।मुख्यमंत्री जी को गृह विभाग किसी और को देना चाहिए। लेकिन मुख्यमंत्री जी कानून का डंडा भी अपने पास रखे हैं और अपनी ब्रांडिंग भी करना चाहते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News