नेता प्रतिपक्ष बोले- ''दावोस में CM कमलनाथ का बयान अत्यधिक आपत्तिजनक और शर्मनाक''

1/24/2019 9:50:45 AM

भोपाल: दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में हिस्सा लेने पहुंचे मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दावा किया है कि बीजेपी के पांच विधायक उनके संपर्क में है और कांग्रेस में शामिल होने की मंशा रखते है। इस पर नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि 'कमलनाथ का विदेश की धरती स्विट्जरलैंड में मध्यप्रदेश की राजनीति के बारे में दिया गया राजनीतिक बयान अत्यधिक आपत्तिजनक और शर्मनाक है। विदेश की धरती पर भारत के एक राज्य की राजनीति के बारे में पत्रकारों से चर्चा करना अपने आप मे अभूतपूर्व घटना है , साथ ही उन्हें प्रदान किए गए वीजा की शर्तों का उल्लंघन भी है।'

PunjabKesari

CM विदेश में कर रहे एमपी को बदनाम
भार्गव ने कहा कि 'कमलनाथ जी स्विट्जरलैंड की वादियों में सीएस मोहंती, सुलेमान, बर्णवाल जैसे आधा दर्जन ब्यूरोक्रेट्स और एक दर्जन व्यापारियों के साथ कितने उद्योग और कितना निवेश प्रदेश में लाते है ? यह प्रदेश उनके लौटने पर जानना चाहेगा, खासतौर पर प्रदेश के बेरोजगार साथियों में इस बात को लेकर खासी उत्सुकता है। आगामी विधानसभा सत्र में इस महत्त्वपूर्ण विषय पर चर्चा अवश्य करवाई जाएगी, मैं ऐसी अपेक्षा करता हूं, ताकि यह खुलासा हो सके कि कमलनाथ राज्य की राजनीति करने विदेश गए थे या प्रदेश को बदनाम करने।'


PunjabKesari

दावोस में ये कहा था सीएम कमलनाथ ने
दरअसल, दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा एक टीवी चैनल से इंटरव्यू के दौरान ये बातें कही थी। उन्होंने कहा था कि 'बीजेपी के पांच विधायक मुझसे मिलने आए और उन्होंने कांग्रेस में शामिल होने की मंशा जाहिर की थी। उन्होंने मुझसे कहा कि अब उन्हें ऐसा महसूस हो रहा है कि बीजेपी में उनका कोई भविष्य नहीं है।'

 

PunjabKesari

उन्होंने कहा कि बीजेपी कांग्रेस विधायकों की खरीद फरोख्त की कोशिश में है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग लगातार कोशिश कर रहे हैं। मुझे पांच विधायकों ने बताया कि उनको बीजेपी की ओर से कई तरह के प्रलोभनों भी दिए गए। कमलनाथ के मुताबिक बीजेपी के 5-6 विधायक लगातार उनके संपर्क में हैं लेकिन फिलहाल उन्हें उनकी ज़रूरत नहीं।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Recommended News

Related News