बालाघाट में सरपंच के घर में घुस गया तेंदुआ, लोगों ने पुलिस और वन विभाग को दी सूचना

Friday, Aug 09, 2024-11:13 AM (IST)

बालाघाट। मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में गुरुवार की रात को सरपंच प्रमोद ठाकरे के घर के अंदर तेंदुआ घुस गया, घटना चांगोटोला की है सड़क से होते हुए सरपंच के घर में तेंदुआ घुस गया था। उस समय सरपंच प्रमोद का पूरा परिवार घर में मौजूद था तेंदुआ आंगन में खड़ी गाड़ी के नीचे बैठ जाकर गया। सरपंच के घर में तेंदुए को घुसते हुए लोगों ने देख लिया और वीडियो भी बना लिया था जिसके बाद लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई और पुलिस और वन विभाग को भी सूचना दे दी गई।

PunjabKesari
 वन विभाग की टीम और पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन लोगों के शोर से तेंदुआ सरपंच के घर की बाड़ी से उनके भाई के घर के सामने से होकर भाग गया वन विभाग की टीम तेंदुआ के मूवमेंट पर नजर रख रही है और लोगों से रात में घर से बाहर नहीं निकलने की अपील भी की गई है। इस घटना के बाद लोगों में दहशत का माहौल है, बताया जा रहा है क्षेत्र में कुछ दिनों से तेंदुआ देखा जा रहा है लेकिन अभी तेंदुए ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News