ओंकारेश्वर के जंगल में मिला तेंदुए का शव, सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम

Saturday, Apr 05, 2025-01:38 PM (IST)

खंडवा। (मुश्ताक मंसूरी): मध्य प्रदेश के खंडवा के ओंकारेश्वर तीर्थ नगरी में स्थित थापना के जंगल में तेंदुए की मौत की खबर ने हड़कंप मचा दिया है। जंगल में जमीन पर पड़ा एक तेंदुए का शव मिला है, उसकी मौत करीब 2 से 3 दिन पहले हुई है। वन अफसरों का मानना है कि यह किसी शिकारी तस्करों का काम नहीं है उन्हीं के कुनबे के तेंदुए ने इसे शिकार बनाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही तेंदूए के मौत का कारण स्पष्ट होगा। मौके पर इंदौर से डॉग स्क्वॉड व एसटीएफ टीम को बुलाया गया है और जांच की जा रही है।
 
दरअसल ओम्कारेश्वर के थापना के जंगल में शुक्रवार दोपहर को तेंदुए का शव पड़ा मिला और उसकी मौत को दो से तीन दिन बीत चुके थे। लेकिन किसी बीट प्रभारियों की नजर उस पर नहीं पड़ी इस बीच शव को कीड़े भी लग गए हैं। उसके शरीर को नोचा गया है या फिर अन्य किसी वस्तु से चोट आई है इन सवालों को जांचने के लिए शव को जब्त कर पोस्टमार्टम कराया गया है।

PunjabKesariसूचना मिलने पर डीएफओ राकेश कुमार डामोर थापना के जंगल पहुंचे और आसपास के क्षेत्र को पूरी तरह से सील कर दिया गया है और जानकारी देते हुए बताया कि तेंदुआ करीब तीन से चार माह का है और शिकार नहीं किया गया है,अन्य तेंदुए से संघर्ष में उसकी मौत हुई है साथ ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News