मऊगंज में घर में तीन शव मिलने से मचा हड़कंप, बदबू आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को दी थी सूचना

Friday, Apr 04, 2025-02:05 PM (IST)

मऊगंज। मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले में आने वाले गडरा गांव में एक घर में तीन लोगों का शव मिलने से हड़कंप मच गया। बदबू आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी जब पुलिस मौके पर पहुंची तो गेट खोलकर देखा गया। घर के अंदर तीन  शव पड़े हुए थे। 

कलेक्टर संजय कुमार जैन और एसपी दिलीप कुमार भी सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंच गए हैं। पड़ोसियों का कहना है कि सुबह से बदबू आ रही थी जब घर में देखा गया तो दरवाजे बंद थे।

आपको बता दें कि यह घर औसेरी साकेत का है, उसकी पत्नी की पहले ही मौत हो चुकी है। वह अपने बेटे अमन और बेटी मीनाक्षी के साथ रहता था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है, रीवा से फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News