बुदनी में भुराट टप्पर में दिखा तेंदुआ, दहशत में ग्रामीण..

Sunday, Sep 01, 2024-07:33 PM (IST)

बुदनी। (अमित शर्मा): जिले में लगातार हो रही बारिश से वन्य जीव ग्राम की ओर रुख कर रहे हैं, ऐसे में ग्राम भुराट टप्पर में बनी टपरिया में तेंदुआ देखा गया, वहीं तेंदुए की दस्तक से ग्रामीण भयभीत हैं। बता दें की बुदनी के वन परीक्षेत्र लाड़कुई अंतर्गत पिपलानी व श्यामपुर वन क्षेत्र में तेंदुआ की मूवमेंट देखी जा रही है। विगत कुछ माह पूर्व भी ग्राम पिपलानी सर्किल अंतर्गत एक मकान में तेंदुआ देखा गया था। जिसे भोपाल टीम द्वारा रेस्क्यू कर वन विहार ले जाया गया। 

 वहीं अब वन परीक्षेत्र लाड़कुई की सबरेंज श्यामपुर अंतर्गत हमीरगंज बीट के ग्राम भुराट टप्पर में रोड़ किनारे बनी टपरिया में तेंदुआ देखा गया। ग्रामीणों ने बताया कि बीते दो दिनों से तेंदुए को टपरिया में आते-जाते देखा जा रहा है, सुनसान इलाका होने के कारण तेंदुए ने टपरिया को अपनी आरामगाह बना रखा है। जिससे ग्रामीण भयभीत हैं, वहीं इसकी जानकारी वन परीक्षेत्र अधिकारी को दी गई। 

PunjabKesariवन परिक्षेत्र अधिकारी प्रकाश चंद्र उइके का कहना है कि इस बात की जानकारी मिली है कि ग्राम भुराट टप्पर के जंगल मे बनी टपरिया में तेंदुआ देखा गया है, जिसको लेकर टीम गठित कर भेजी गई है। वहीं टपरिया के चारों ओर खेतों में मक्का की फसल लगी हुई है, वही जंगल नजदीक है, रेस्क्यू करना आसान नहीं होगा। इसलिए टीम द्वारा जंगल की ओर भागने का प्रयास किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News