तेंदुआ के मुंह से पोती को निकाल कर ले आई दादी, घायल का इलाज जारी

Friday, Jan 10, 2025-02:20 PM (IST)

सीधी। (सूरज शुक्ला): मध्य प्रदेश के सीधी जिले में तेंदुआ ने मासूम बच्ची पर हमला कर दिया, तेंदुआ के मुंह से छीनकर मासूम बच्ची को दादी ले आई, प्राप्त जानकारी के अनुसार 7 वर्षीय गंगा वैगा अपनी दादी के साथ जंगल में बकरी चराने गई थी, उसी दरमियान अचानक तेंदुए ने गंगा को अपना शिकार बना दिया, बच्ची के हल्ला गुहार करते ही दादी ने तेंदुए के मुंह से छीन कर मासूम की जान बचाई है।

PunjabKesari तब तक तेंदुआ मासूम गंगा को अपना शिकार बना चुका था, गंभीर हालत में गंगा का उपचार जारी है, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गंगा का इलाज चल रहा है, यह घटना कुसमी आदिवासी वनांचल क्षेत्र बंजारी गांव के मुडरी पहाड़ी की है। वहीं तेंदुआ के हमले के कारण ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News