19 मई से खुलेंगी शराब की दुकानें, जानिए कब, कहां और कैसे होगी उपलब्ध

Tuesday, May 19, 2020-11:14 AM (IST)

भोपाल(इजहार हसन खान): पियक्कड़ों के लिए के अच्छी खबर है। प्रदेश के कई इलाकों में 19 मई से शराब की दुकानें खोली जाएंगी। वाणिज्यिक कर विभाग द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, बुरहानपुर, देवास एवं खंडवा के नगरीय इलाके ओर मंदसौर, नीमच,धार एवं कुक्षी के नगर पालिका क्षेत्र को छोड़कर अन्य सभी जिलों में 19 मई से शराब दुकानें खोली जाएंगी।

PunjabKesari

आपको बता दें कि इन स्थानों पर लायसेंसी शराब व भांग की दुकानें खोलने की अनुमति होगी। हालांकि इस दौरान कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करना होगा तथा मास्क लगाकर रखना होगा एवं सोशल डिस्टेंस का भी खयाल रखना होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News