भोपाल-इंदौर समेत इन शहरों में बढा लॉकडाउन, कुंभ से आने वाले लोगों को किया जाएगा क्वारंटाइन

Saturday, Apr 17, 2021-07:28 PM (IST)

भोपाल (इजहार हसन खान): मध्यप्रदेश में कोरोना का कहर जारी है। देखा जाए तो सबसे ज्यादा हालात बड़े शहरों के खराब हैं। इस बीच राजधानी भोपाल, इंदौर, उज्जैन और रतलाम शहर में लॉकडाउन की तारीख बढ़ाकर 26 अप्रैल तक कर दी गई है। भोपाल कलेक्टर ने जानकारी देते हुए बताया है कि सिर्फ ज़रूरी सेवाओं से सम्बंधित सरकारी कार्यालय खुलेंगे, प्लम्बर, इलेक्ट्रिशियन जैसी सेवाएं बंद होंगी, मूवमेंट कम करना हमारा लक्ष्य है बहुत सख्ती से कर्फ्यू लागू किया जाएगा। साथ ही कुंभ से लौटने वालों को क्वारंटाइन करने का भी फैसला लिया गया है।

PunjabKesari, Madhya Pradesh, Indore, Bhopal, Corona, Lockdown

बता दें कि क्राइसिस मैनेजमेंट की मीटिंग के बाद भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने बताया है कि 26 अप्रैल तक बेवजह घूमने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। केवल कोरोना से जुड़े लोगों को ही रियायतें मिलेंगी। आपको बतादें कि कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट कल रात को ही लॉकडाउन बढ़ाने की बात कह चुके हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News