लोकायुक्त ने सब इंजीनियर को 50 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ा

9/14/2018 5:35:16 PM

अशोकनगर : लोकायुक्त पुलिस के शिकंजे में रोज बड़े अधिकारी रिश्वत लेते फंस रहे हैं । ताजा मामला अशोकनगर जिले से है, जहां चंदेरी में ग्वालियर लोकायुक्त ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जनपद के सब इंजीनियर को 50 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ा है| पंचायत में कराए कामों के बिल स्वीकृत कराने के नाम पर रिश्वत की डिमांड की गई थी, इसके खिलाफ उपसरपंच ने शिकायत की थी।
PunjabKesariजानकारी के अनुसार चंदेरी जनपद के सब इंजीनियर अरविंद रघुवंशी को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए ग्वालियर लोकायुक्त ने रंगे हाथों पकड़ा है| सब इंजीनियर नानोन ग्राम पंचायत के उप सरपंच भूपेन्द्र सिंह बुंदेला से पंचायत में कराए कामों के बिल स्वीकृत किए जाने के एवज में कमीशन के रुप में रिश्वत की मांग कर रहा था| जिसकी शिकायत उपसरपंच भूपेन्द्र सिंह बुंदेला ने ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस को की थी|  शिकायत की तस्दीक करने के बाद ग्वालियर लोकायुक्त टीम ने सब इंजीनियर को रंगे हाथों पकड़ने के लिए जाल बिछाया और शुक्रवार को सब इंजीनियर ने जैसे ही उप सरपंच से रुपए लिए, टीम ने दबिश दे दी और सब इंजीनियर को रंगे हाथों पकड़ लिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Recommended News

Related News