ग्वालियर के भितरवार में लोकायुक्त ने पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा, जमीन के नामांतरण के नाम पर मांगी थी घूस

Monday, Nov 25, 2024-02:55 PM (IST)

डबरा। (भरत रावत): मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के भितरवार के ग्राम गोंधारी और लुहारी हल्का पर पदस्थ पटवारी उमाशंकर आदिवासी को रिश्वत लेने के आरोप में लोकायुक्त ने रंगे हाथों पकड़ लिया। झाड़ोली गांव के किसान चंद्रभान सिंह गुर्जर से कृषि भूमि के नामांकन के एवज में पटवारी ने 90 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। शिकायत के बाद लोकायुक्त पुलिस ने जाल बिछाया और सोमवार को 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए पटवारी को गिरफ्तार कर लिया।

PunjabKesariलोकायुक्त निरीक्षक कविंद्र सिंह चौहान ने बताया, "हमें किसान की ओर से शिकायत मिली थी कि पटवारी नामांतरण के बदले पैसे मांग रहा है। शिकायत की जांच के बाद कार्रवाई की गई और पटवारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। लोकायुक्त की इस कार्रवाई से क्षेत्र में भ्रष्टाचार के खिलाफ एक मजबूत संदेश गया है। किसानों और स्थानीय लोगों ने लोकायुक्त टीम की सराहना करते हुए इसे न्याय की जीत बताया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News