शाजापुर में 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते पटवारी को लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथों पकड़ा

Monday, Jul 29, 2024-02:54 PM (IST)

शाजापुर। मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले के वार्ड क्रमांक 28 ईदगाह रोड़ पर उज्जैन लोकायुक्त पुलिस ने एक पटवारी को रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया है। जैसे ही पटवारी ने फरियादी से रिश्वत ली उसके बाद पटवारी ने लोकायुक्त की टीम को सामने देख लिया था और खेत में दौड़ लगा दी, लोकायुक्त पुलिस ने भी पटवारी के पीछे दौड़ लगा दी और पटवारी को पकड़ लिया। पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। लोकायुक्त पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शाजापुर जिले के हरण गांव के रहने वाले प्रेम सिंह गुर्जर ने लोकायुक्त पुलिस में शिकायत की थी कि उनके पिता और चाचा के नाम 13 हेक्टेयर कृषि भूमि है। 


जिसके बंटवारे के लिए गांव के पटवारी साहिल शाह को आवेदन दिया गया था, पटवारी ने इसके लिए पहले 80 हजार रुपए मांगे और फिर जब परिजनों ने कहा ज्यादा राशि है तो पटवारी 45 हजार में मान गया। पटवारी द्वारा ज्यादा राशि की मांग करने पर फरियादी प्रेम सिंह ने लोकायुक्त पुलिस को शिकायत की थी फरियादी की पटवारी से बात करवाई गई जिसमें तय हुआ 5 हजार सोमवार को पटवारी को लेना थे और पटवारी ने अपने कार्यालय पर फरियादी को बुलाया था।

PunjabKesari
फरियादी पटवारी के निजी कार्यालय पर गया यहां पटवारी ने लोकायुक्त द्वारा दिए गए कलर लगे रुपए लिए टीम को देखकर पटवारी ने दौड़ लगा दी, खेत में से उसे पकड़ लिया गया है। पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और उसे गिरफ्तार किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News