पटवारी पर चला लोकायुक्त का डंडा, रिश्वत के आरोप में किया गिरफ्तार

7/6/2019 1:39:07 PM

सीधी: सीधी जिले में शनिवार को लोकायुक्त पुलिस की टीम ने छापामार कार्रवाई करते हुए एक पटवारी को 2 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। पटवारी ने जमीनी कागज तैयार करने के एवज 2 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी। अब आरोपी पटवारी को न्यायालय में पेश किया जाएगा।

PunjabKesari

मामले में जानकारी देते हुए लोकायुक्त उप पुलिस अधीक्षक बी. के. पटेल ने बताया कि गोपद बनास तहसील क्षेत्र के ग्राम जमुनिहा निवासी शंकर प्रसाद शाहू ने शिकायत की थी कि उससे हल्का तहसील पटवारी विद्यावती गौतम ने जमीन के दस्तावेज तैयार करने के नाम पर 2 हजार रुपए की रिश्वत मांगी है। शिकायत के आधार पर जब मामले की जांच की गई तो सारे आरोप पटवारी के खिलाफ साबित हुए। शिकायत सत्य प्रमाणित होने के बाद शनिवार को आरोपी पटवारी को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है। आगे की कार्रवाई जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Recommended News

Related News