पटवारी पर चला लोकायुक्त का डंडा, रिश्वत लेते गिरफ्तार

12/29/2018 10:38:25 AM

मंदसौर: जिले के गरोठ में लोकायुक्त पुलिस ने पटवारी को रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। पटवारी के खिलाफ लोकायुक्त में शिकायत की गई थी कि जमीन नामांतरण के एवज में रिश्वत की मांग की जा रही है। जिसके बाद लोकायुक्त की टीम ने यह कार्रवाई की है। 

PunjabKesari
 

मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को उज्जैन लोकायुक्त की टीम ने छापामार कार्रवाई करते हुए गरोठ तहसील में पदस्थ पटवारी कमलेश खराड़िया को 5000 की रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। ढाकनी गांव के किसान  बगदिराम से पटवारी ने जमीन नामांतरण को लेकर 40 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी। किसान ने इसकी शिकायत उज्जैन लोकायुक्त से की थी। 

जिसके बाद प्लान तैयार किया गया और पांच हजार की राशि लेकर किसान बगदिराम को पटवारी कमलेश खराड़िया के पास भेजा गया। पटवारी ने जैसे ही बगदिराम से पांच हजार रुपए लिए लोकायुक्त की टीम ने रंगेहाथों पकड़ लिया। पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम की धारा के तहत कार्रवाई की गई है। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Recommended News

Related News