फ्रैंडशिप के लिए मुस्लिम युवक ने छिपाई पहचान, झांसे में लेकर संबंध बनाए फिर पता चला कि...
Friday, Aug 20, 2021-04:25 PM (IST)

बड़वानी(संदीप कुशवाह): बड़वानी शहर में लव जिहाद का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां धार जिले की रहने वाली एक युवती जो कि बड़वानी में ही एक कपड़ा दुकान पर काम करती है ने आरोप लगाया है कि कपड़ा दुकान पर काम करने वाले एक युवक से उसकी जान पहचान हुई जिसने अपना नाम अमन सोलंकी बताया जान पहचान के बाद युवक की युवती से मुलाकातें बढ़ती गई और दोनों के बीच मोहब्बत हो गई और बात शादी तक पहुंची। इस बीच युवक द्वारा युवती का यौन शोषण भी किया गया। युवती को तकरीबन एक डेढ़ माह पहले मालूम पड़ा की युवक मुस्लिम है और उसका नाम आकीब है और वह धार जिले के कुक्षी का रहने वाला है।
तब से ही युवक द्वारा युवती को डराया धमकाया जा रहा है और यह बात किसी को नहीं बताने की धमकी दी जा रही है। आज युवती द्वारा बड़वानी कोतवाली थाने पहुंच कर युवक के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है।
पुलिस ने युवक के खिलाफ धारा 376 सहित मध्य प्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम और एट्रोसिटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है फिलहाल आरोपी फरार है और पुलिस द्वारा उसकी तलाश की जा रही है।