छतरपुर में प्रेमी जोड़े ने की आत्महत्या, पुलिस ने पोस्टमाॅर्टम के लिए भेजा दोनों शवों को

Sunday, Feb 09, 2020-12:01 PM (IST)

छतरपुर (राजेश चौरसिया): मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले से प्रेमी जोड़े की आत्महत्या का मामला सामने आया है। जहां शादी से पहले प्रेमी जोड़े ने रात में आम के पेड़ से फांसी लगा कर जीवन लीला समाप्त कर ली। वहीं इस घटना से गांव में खुशियों से पहले मातम फैल गया।

PunjabKesari

जिले के बमीठा थाना क्षेत्र के बाहरपुरा गांव की सुषमा पिता भैरो पटेल उम्र 18 वर्ष की शादी जखरोंन हीरापुर में देवेन्द्र पटेल से 11 तारीख को होनी थी 7 तारीख को छुई माटी होने के बाद 9 बजे रात को सुषमा अपने प्रेमी नीरज पिता सेवा पाल उम्र 20 वर्ष के साथ नीरज के खेत में आम के पेड़ से एक रस्से से दोनों ने फांसी लगा कर जीवन लीला समाप्त कर ली।

PunjabKesari

दोनों ने साथ जीने मरने की कसमें खाई थीं। वहीं दोनों साथ जी नहीं सके, लेकिन मौत को एक साथ गले लगा लिया। दोनों का प्रेम प्रसंग चल रहा था, लेकिन दोनों परिवार शादी को तैयार नहीं थे लड़की की इच्छा के बगैर परिवार वाले लड़की की शादी जखरोंन में कर रहे थे। वहीं घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दोनों का पंचनामा भर कर पोस्टमाॅर्टम के लिए राजनगर भेजा।

PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Jagdev Singh

Related News