ऑफिस को ही बना डाला देह व्यापार का अड्डा! 2 महिलाओं समेत एक युवक गिरफ्तार

Thursday, Mar 03, 2022-02:07 PM (IST)

राजनांदगांव: राजनांदगांव की कोतवाली थाना क्षेत्र पुलिस ने ऑफिस में चल रहे एक सेक्स रैकेट का भंडा फोड़ किया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने दो महिलाओं समेत एक युवक को गिरफ्तार किया है। मामले में पुलिस ने पीटा एक्ट के तहत कार्रवाई की है।दरअसल, कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि रिहाइशी इलाके के एक ऑफिस में सेक्स रैकेट चल रहा है। पुलिस ने वहां दबिश देकर दो महिला और एक पुरुष को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान शहर के ही रहने वाले प्रकाश गोलछा के रूप में हुई है।

PunjabKesari

वहीं पुलिस को यह भी सूचना मिली कि सेक्स रैकेट का खेल शहर से दूर सोमनी थाना क्षेत्र के फार्म हाउस में भी चल रहा था। पुलिस ने वहां भी कार्रवाई की जिसमें यह कामयाबी हाथ लगी है। जिसके बाद पुलिस ने पीटा एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए दो महिला और एक पुरुष को जेल भेज दिया है। प्रकाश गोलछा पहले भी सेक्स रैकेट के मामले में जेल जा चुका है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News