मध्यप्रदेश ज्ञान सभा 2082 का शुभारंभ,मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए कैलाश विजयवर्गीय,शिक्षा पर बोली ये बात

Wednesday, Jan 28, 2026-08:09 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी): इंदौर में आज मध्यप्रदेश ज्ञान सभा–वि.स. 2082 का शुभारंभ हुआ। दो दिवसीय इस आयोजन में शिक्षा को चरित्र निर्माण और राष्ट्र निर्माण से जोड़ने को लेकर देशभर के शिक्षाविदों और नीति-निर्माताओं ने मंथन शुरू किया। कार्यक्रम का आयोजन मध्यप्रदेश निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग, शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास तथा वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है।”इसके  शुभारंभ मौके पर  मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी शामिल हुए।

PunjabKesari

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय रहे

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि भारतीय मूल्यों से जुड़ी शिक्षा ही भारत को विश्वगुरु बनाने का मार्ग प्रशस्त करेगी। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार और मूल्य आधारित प्रयासों के माध्यम से अग्रणी भूमिका निभा रहा है।

कार्यक्रम में कई दिग्गजों ने रखी अपनी बात

सत्र की अध्यक्षता करते हुए आरएसएस के अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य डॉ. मनमोहन वैद्य ने कहा कि तकनीकी प्रगति जरूरी है, लेकिन उससे हमारी नैतिकता और मूल्यबोध प्रभावित नहीं होने चाहिए। इस मौके पर कई दिग्गजों ने अपनी बात रखी।

मुख्य वक्ता डॉ. अतुल कोठारी ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति को समाज के चरित्र पुनर्निर्माण का दस्तावेज बताते हुए कहा कि शिक्षा में चरित्र संकट एक गंभीर चुनौती है, जिसका समाधान भारतीय ज्ञान परंपरा में निहित है। इस अवसर पर डॉ. योगेश चंद्र गोस्वामी, डॉ. प्रकाश शास्त्री, श्री ओमप्रकाश शर्मा और श्री सुनील पांड्या ने भी शिक्षा के भारतीय दृष्टिकोण पर अपने विचार रखे। कार्यक्रम के अंत में डॉ. प्रियदर्शिनी अग्निहोत्री ने आभार व्यक्त किया।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News