सावन का चौथा सोमवार, जय शिव शंभू के जयकारों से गूंजा महाकाल मंदिर

Monday, Jul 31, 2023-11:33 AM (IST)

उज्जैन (विशाल सिंह): सावन के चौथे सोमवार को उज्जैन में बाबा महाकाल के दरबार पर भक्ति की बयार देखने को मिली। तड़के 2:30 बजे महाकालेश्वर मंदिर के पट खुलते ही भगवान शिव के जयकारों से गूंज उठा। देर रात से हो रही बारिश के बावजूद भी भक्तों का उत्साह कम नहीं हुआ। रात 12:00 बजे से भक्त लाइन में लगना शुरू हो गए थे। बाबा महाकाल का दूध, दही, घी, शहद और शक्कर से बने पंचामृत से अभिषेक पूजन किया गया। इसके बाद भांग चंदन आभूषणों से राजा स्वरूप में दिव्य श्रृंगार कर आरती की गई। आज शाम 4 बजे बाबा महाकाल प्रजा का हाल जानने के लिए शाही सवारी से निकलेंगे।

PunjabKesari

सावन के चौथे सोमवार को तड़के सुबह मंदिर के पुजारियों ने गर्भ गृह में स्थापित सभी भगवान की प्रतिमाओं का अभिषेक का दूध, दही, घी, शक्कर, शहद से बने पंच अमृत से बाबा का पूजन किया। हरिओम जल चढ़ाकर कपूर आरती के बाद भांग चंदन के साथ मस्तक पर ओम चंद्र और त्रिकोण अर्पित कर राजा स्वरूप में श्रृंगार किया। श्रृंगार पूरा होने के बाद ज्योतिर्लिंग को कपड़े से ढ़ककर भस्म रमाई गई। आखिरी में भगवान का विशेष भस्म आरती श्रृंगार किया गया।

PunjabKesari

उज्जैन में रात से रिमझिम बारिश का दौर जारी है। इसके बावजूद भी भक्तों की श्रद्धा में कमी नहीं देखने को मिली। बाबा के एक झलक के लिए भक्तों का तांता लगा रहा। दर्शनों का सिलसिला दिन भर चलता रहेगा जो रात 10:45 पर शयन आरती के बाद समाप्त होगा। इस दौरान भगवान महाकाल लगातार 20 घंटे तक भक्तों को दर्शन देंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News