महाराज सिंधिया का शाही अंदाज,महल से अपनी रॉयल विंटेज कार लेकर निकले तो सड़क पर मची हलचल,दीवाने हुए लोग
Sunday, Oct 05, 2025-09:35 PM (IST)

ग्वालियर (अंकुर जैन): ग्वालियर में महाराज सिंधिया का शाही अंदाज देखने को मिला है। इस अंदाज को देखकर लोग रोमांचित हो गए । दरअसल ज्योतिरादित्य सिंधिया इन दिनों ग्वालियर दौरे पर हैं। इसी दौरान सिंधिया शुक्रवार को जयविलास पैलेस से अपनी पुरानी जमाने की थंडरबर्ड रॉयल विंटेज कार लेकर निकले तो सड़क पर नजारा देखकर हर कोई हैरान रह गया। पुराने जमाने की शाही कार को सिंधिया खुद चला रहे थे और इस नजारे को देखकर लोग दीवाने हो गए।
सिंधिया को कार चलाता देख लोग हो गए दीवाने
कार में सिंधिया के साथ बेटे महाआर्यमन भी मौजूद थे। देखते ही देखते सड़क पर चाहने वालों की भीड़ एकट्ठी हो गई और सिंधिया के वीडियो बनाने लग गए। सिंधिया कार से हाथ निकालर समर्थकों का अभिवादन किया और निकल गए। सिंधिया कार में सवार होकर ग्वालियर फोर्ट स्थित सिंधिया बॉयज स्कूल जा रहे थें।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
महाराज सिंधिया के सुरक्षाकर्मी से भिड़ गए पार्षद मोहित जाट! बोले- धक्का मत दे, तू नया आदमी है क्या ?

Zomato से ऑर्डर की ‘महाराजा थाली’, पार्सल मिला, तो निकली सिर्फ रोटी 1 प्याज, देना होगा इतना जुर्माना

युवती की गुंडागर्दी, कार में हल्का सा स्क्रैच क्या आ गया, टेंपो ड्राइवर को बुरी तरह सड़क पर पीट डाला
