महाराज सिंधिया का शाही अंदाज,महल से अपनी रॉयल विंटेज कार लेकर निकले तो सड़क पर मची हलचल,दीवाने हुए लोग

Sunday, Oct 05, 2025-09:35 PM (IST)

ग्वालियर (अंकुर जैन): ग्वालियर में  महाराज सिंधिया का शाही अंदाज देखने को मिला है। इस अंदाज को देखकर लोग रोमांचित हो गए । दरअसल ज्योतिरादित्य सिंधिया इन दिनों ग्वालियर दौरे पर हैं। इसी दौरान सिंधिया शुक्रवार को जयविलास पैलेस से अपनी पुरानी जमाने की थंडरबर्ड रॉयल विंटेज कार लेकर निकले तो सड़क पर नजारा देखकर हर कोई हैरान रह गया।  पुराने जमाने की शाही कार को सिंधिया खुद चला रहे थे और  इस नजारे को देखकर लोग  दीवाने हो गए।

सिंधिया को कार चलाता देख लोग हो गए दीवाने 

 

PunjabKesari

कार में सिंधिया के साथ बेटे महाआर्यमन भी मौजूद थे। देखते ही देखते सड़क पर  चाहने वालों की भीड़ एकट्ठी हो गई और सिंधिया के वीडियो बनाने लग गए। सिंधिया कार से हाथ निकालर समर्थकों का अभिवादन किया और निकल गए।  सिंधिया कार में सवार होकर ग्वालियर फोर्ट स्थित सिंधिया बॉयज स्कूल जा रहे थें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News