तीन इमली इलाके में साढ़े 6 क्विंटल नकली मावा-मिठाई जब्त, राजस्थान से आई थी खेप

10/20/2019 5:51:44 PM

इंदौर (गौरव कंछल): दिवाली से पहले जिला प्रशासन के ऑपरेशन विशुद्ध का बड़ा असर देखने को मिल रहा है। तीन इमली इलाके में मिलावटखोरों के खिलाफ की गई कार्रवाई में साढ़े 6 क्विंटल नकली मावा जब्त किया गया है।

PunjabKesari, Madhya Pradesh News, Indore News, Food Safety Department, Raid Action, Mishthan Bhandar, Fake Mawa, Sample, Diwali

सूचना मिली थी कि शहर के तीन इमली इलाके में एक ऑटो में नकली मावा ले जाया जा रहा है। इस पर प्रशासनिक अमले में कार्रवाई करते हुए ऑटो में रखा हुआ नकली मावा बरामद किया। वहीं दूसरी जगह पर कार्रवाई करते हुए ट्रेवल एजेंसी के ऑफिस में रखा हुआ नकली मावा भी जब्त किया है। दोनों जगह से करीब साढ़े 6 क्विंटल नकली मावा और मिठाई प्रशासनिक टीम के जरिये जब्त की गई है। बताया जा रहा है कि यह मावा राजस्थान से इंदौर पहुंचा था।

PunjabKesari, Madhya Pradesh News, Indore News, Food Safety Department, Raid Action, Mishthan Bhandar, Fake Mawa, Sample, Diwali

जिला खाद्य और औषधि अधिकारी मनीष स्वामी ने जानकारी देते हुए मिलावटखोर भारी मात्रा में नकली मावा और मिठाइयों की खेप इधर-उधर भेज रहे है, जिस पर लगाम लगाने के लिए प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Recommended News

Related News