तीन इमली इलाके में साढ़े 6 क्विंटल नकली मावा-मिठाई जब्त, राजस्थान से आई थी खेप
Sunday, Oct 20, 2019-05:51 PM (IST)

इंदौर (गौरव कंछल): दिवाली से पहले जिला प्रशासन के ऑपरेशन विशुद्ध का बड़ा असर देखने को मिल रहा है। तीन इमली इलाके में मिलावटखोरों के खिलाफ की गई कार्रवाई में साढ़े 6 क्विंटल नकली मावा जब्त किया गया है।
सूचना मिली थी कि शहर के तीन इमली इलाके में एक ऑटो में नकली मावा ले जाया जा रहा है। इस पर प्रशासनिक अमले में कार्रवाई करते हुए ऑटो में रखा हुआ नकली मावा बरामद किया। वहीं दूसरी जगह पर कार्रवाई करते हुए ट्रेवल एजेंसी के ऑफिस में रखा हुआ नकली मावा भी जब्त किया है। दोनों जगह से करीब साढ़े 6 क्विंटल नकली मावा और मिठाई प्रशासनिक टीम के जरिये जब्त की गई है। बताया जा रहा है कि यह मावा राजस्थान से इंदौर पहुंचा था।
जिला खाद्य और औषधि अधिकारी मनीष स्वामी ने जानकारी देते हुए मिलावटखोर भारी मात्रा में नकली मावा और मिठाइयों की खेप इधर-उधर भेज रहे है, जिस पर लगाम लगाने के लिए प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है।