MP बीजेपी में बड़ा बदलाव: हेमंत खंडेलवाल ने बनाई नई टीम, देखें लिस्ट
Thursday, Oct 23, 2025-05:38 PM (IST)
भोपाल। मध्य प्रदेश भाजपा की नई कार्यकारिणी का ऐलान हो गया है। प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने गुरुवार को अपनी टीम घोषित की। भाजपा के केंद्रीय मुख्यालय से जारी सूची में कई नए चेहरों को शामिल किया गया है, जबकि कुछ अनुभवी नेताओं को दोबारा जिम्मेदारी सौंपी गई है।

टीम हेमंत में मौजूदा प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल को फिर से मौका दिया गया है। बताया जा रहा है कि खंडेलवाल की यह नई टीम संगठन में जोश और ऊर्जा भरने का काम करेगी। भाजपा सूत्रों के मुताबिक, प्रदेश में आने वाले नगरीय निकाय और पंचायत चुनावों को ध्यान में रखते हुए यह टीम बनाई गई है।

नई कार्यकारिणी में प्रदेश के हर क्षेत्र और वर्ग को प्रतिनिधित्व देने की कोशिश की गई है। अब सभी की नजरें इस बात पर हैं कि टीम हेमंत संगठन को कितनी मजबूती देती है।

