MP बीजेपी में बड़ा बदलाव: हेमंत खंडेलवाल ने बनाई नई टीम, देखें लिस्ट

Thursday, Oct 23, 2025-05:38 PM (IST)

भोपाल। मध्य प्रदेश भाजपा की नई कार्यकारिणी का ऐलान हो गया है। प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने गुरुवार को अपनी टीम घोषित की। भाजपा के केंद्रीय मुख्यालय से जारी सूची में कई नए चेहरों को शामिल किया गया है, जबकि कुछ अनुभवी नेताओं को दोबारा जिम्मेदारी सौंपी गई है।

PunjabKesari

टीम हेमंत में मौजूदा प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल को फिर से मौका दिया गया है। बताया जा रहा है कि खंडेलवाल की यह नई टीम संगठन में जोश और ऊर्जा भरने का काम करेगी। भाजपा सूत्रों के मुताबिक, प्रदेश में आने वाले नगरीय निकाय और पंचायत चुनावों को ध्यान में रखते हुए यह टीम बनाई गई है।

PunjabKesari

नई कार्यकारिणी में प्रदेश के हर क्षेत्र और वर्ग को प्रतिनिधित्व देने की कोशिश की गई है। अब सभी की नजरें इस बात पर हैं कि टीम हेमंत संगठन को कितनी मजबूती देती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News