मोहन सरकार के बजट को लेकर सामने आई बड़ी जानकारी, मेगा बजट पेश करनी वाली है सरकार, ये है खास

Saturday, Jan 31, 2026-02:56 PM (IST)

(भोपाल): मध्य प्रदेश में बजट सत्र को लेकर काउंटडाउन शुरु हो चुका है। मोहन सरकार बजट के लिए तैयार है। प्रदेश की  मोहन सरकार अपना तीसरा और सबसे बड़ा बजट पेश करने के लिए तैयारी कर चुकी है।  4.63 लाख करोड़ का बड़ा ई-बजट तैयार किया गया है।

आपको बता दें कि विधानसभा का बजट सत्र 16 फरवरी से शुरू होने जा रहा है। मोहन सरकार तीसरी बार ये बजट पेश करेगी जो जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक सरकार इस बार का बजट साइज बढ़ाकर 4.63 लाख करोड़ तक कर सकती है। 2026 को ही सरकार ने कृषि कल्याण वर्ष भी घोषित किया है।

अबकी बार एमपी के बजट की कुछ खास बातें हैं, क्योंकि ये बजट कुछ क्षेत्रों पर फोकस होने जा रहा है जिसमें किसानों का खासा ध्यान रखा जा रहा है। सबसे ज्यादा फोकस कृषि और संबद्ध क्षेत्रों पर हैं । खाद्य प्रसंस्करण, उद्यानिकी, पशुपालन, डेयरी, सहकारिता और मत्स्य के क्षेत्र में बजट पर फोकस रहने वाला है।

कुछ खास क्षेत्रों पर बजट के फोकस रहने की उम्मीद

सरकार किसानों की मजबूती के लिए लगातार प्रतिबद्ध है और इसी दिशा में बजट भी फोकस  दिख रहा है। इस बार सरकार प्रदेश के कर्मचारियों के लिए स्वास्थ्य बीमा योजना, जैविक खेती को बढ़ावा देने की नई योजनाएं घोषित कर सकती है।  उद्योग एवं रोजगार के साथ ही  अधोसंरचना विकास पर भी ये बजट फोकस हो सकता है।  वहीं बजट को लेकर वित्त विभाग तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा है। बजट के लिए सरकार ने राजधानी में अलग-अलग क्षेत्रों के विशेषज्ञों से भी सुझाव लिए हैं। और कुल मिलाकर 900 सुझाव विभाग को मिले हैं। इन सब चीजों को ध्यान में रखते हुए मेगा बजट इस बार मोहन सरकार पेश करने जा रही है।

पहली बार पूरी तरह से ई-बजट

इस बजट की खासियत यह है कि प्रदेश में पहली बार पूरी तरह से ई-बजट पेश होने जा रहा है।  इसके साथ आगामी तीन साल का रोडमैप बताने वाला रोलिंग बजट भी बनाया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News