बजट पेश होने से पहले ही MP में BJP-कांग्रेस में सियासी वार,कांग्रेस ने BJP को कटघरे में कर दिया खड़ा

Friday, Jan 30, 2026-11:35 PM (IST)

(डेस्क): देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण रविवार एक फरवरी को बजट पेश करने जा रही हैं। इस बजट पर देश के लोगों के साथ ही राजनीतिक विरोधियों की भी नजर है। हालांकि बजट को भी पेश होने में 1 दिन बाकी है लेकिन  बीजेपी पर कांग्रेस पहले ही हमलावर हो गई है। बजट पेश होने से पहले ही मध्य प्रदेश में भी सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। कांग्रेस के पूर्व विधायक शैलेंद्र पटेल ने बीजेपी सरकार पर पहले ही धावा बोलते हुए कहा है कि बजट सिर्फ दिखावा होगा।

कांग्रेस पूर्व विधायक शैलेंद्र पटेल ने बजट पर सवाल उठाते हुए कहा कि क्या बजट आम जनता के लिए आ रहा है या  सिर्फ अमीरों के लिए बजट आ रहा है । पटेल ने कहा कि  आम लोगों को बजट का फायदा नहीं मिलता है, जिसको जरूरत है उनके लिए बजट नहीं आता है।

बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए पटेल ने कहा कि  जो पहले नौकरियों को लेकर वादे किए थे, अभी तक वह तक पूरे नहीं हुए हैं। इस बजट में भी अमीरों को फायदा पहुंचाया जाएगा। सिर्फ हवा में बातें की जा रही हैं, जमीन पर कोई काम नहीं हो रहा है।

भाजपा का कांग्रेस पर पटलवार

बजट को लेकर भाजपा सरकार पर  लगाए आरोप पर  भाजपा ने पलटवार किया है।  भाजपा प्रवक्ता राजपाल सिंह सिसौदिया ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा है कि कांग्रेस धरातल की बातें नहीं करती है। सिर्फ धारणाएं बनाती रहती है। 1 फरवरी को आने वाला बजट ऐसा होगा की सब देखेंगे, जिस दिन बजट आएगा हम  कांग्रेस से हम बात करेंगे। लिहाजा बजट आने से पहले ही मध्य प्रदेश में कांग्रेस और बीजेपी के बीच घमासान मच गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News