जिला अस्पताल में इलाज के दौरान भारी बवाल,अचानक डाक्टरों और नर्सों पर टूट पड़े मरीज के परिजन,गाली गलौज, हाथापाई

Wednesday, Dec 17, 2025-07:09 PM (IST)

मंडला (अरविंद सोनी): मंडला ज़िला अस्पताल से एक गंभीर मामला सामने आया है… यहाँ ज़िंदगियाँ बचाने वाले डॉक्टरों और नर्सों के साथ आए दिन  अभद्रता हो रही है और ये खुद असुरक्षा के साये में काम करने को मजबूर हैं.. दरअसल आपातकालीन सेवाओं के दौरान स्वास्थ्यकर्मियों के साथ बदसलूकी, मारपीट और जान से मारने की धमकी का गंभीर मामला सामने आया है..

PunjabKesari

इस पूरे मामले की लिखित शिकायत ज़िला अस्पताल के मेल नर्सिंग ऑफिसर ने कोतवाली थाने में दर्ज कराई है...मामला 17 दिसंबर बुधवार का है..  इमरजेंसी ड्यूटी के दौरान एक मरीज को ज़िला अस्पताल के आपातकालीन कक्ष में लाया गया...लेकिन इलाज के दौरान मरीज के परिजन अचानक उग्र हो गए...महिला चिकित्सक और ड्यूटी पर मौजूद स्टाफ के साथ अभद्र भाषा से बात करने लगे और मामला हाथापाई तक पहुंच गया..बीच-बचाव के लिए पहुंचे दूसके डॉक्टरों और स्टाफ के साथ भी बदसलूकी हुई..

इस वारदात के बाद  कुछ देर के लिए आपातकालीन कक्ष में अफरा-तफरी का माहौल बन गया.. स्थिति को बिगड़ता देख पुलिस को सूचना दी गई.. शिकायत के आधार पर कोतवाली थाना मंडला पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है..

गौर करने वाली बात है कि  ड्यूटी के दौरान स्टाफ के साथ गाली-गलौज, धक्का-मुक्की की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं.. लगातार हो रही ऐसी घटनाएं न सिर्फ स्वास्थ्यकर्मियों के मनोबल को तोड़ रही हैं, बल्कि मरीजों की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े कर रही हैं..


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News