पहले खाने में मिलाई नींद की गोली फिर लगाया करंट, जुर्म कबूलने के बाद डॉ नीरज की पत्नी गिरफ्तार

Saturday, May 08, 2021-07:05 PM (IST)

 

छतरपुर(राजेश चौरसिया): छतरपुर के बहुचर्चित डॉ नीरज पाठक की हत्या में पुलिस ने एक बड़ा खुलासा किया है। सिविल लाइन पुलिस ने इस मामले में हत्या के जुर्म में उनकी पत्नी ममता पाठक को गिरफ्तार कर लिया है। गौरतलब है कि डॉ. नीरज पाठक की मौत की सूचना इनकी पत्नी ने 1 मई को सुबह पुलिस को दी थी, जबकि इनकी मौत 2 दिन पहले हो गई थी। इनकी पत्नी ने बताया था उनको कोरोना था और वह मर गये लेकिन पोस्ट मार्टम रिपोर्ट में करंट लगने से मौत होना बताया गया। पुलिस ने जब इस मामले में बारीकी से पड़ताल की और उनकी पत्नी से कड़ाई से पूछ-ताछ की तो ममता पाठक ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस की पूछ-ताछ के दौरान ममता पाठक ने बताया कि पहले उसने नींद की गोली खाने में दी थी फिर करंट लगाया था। फिर 2 घंटे बाद देखने गए तो वह मर गए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News