गाय के साथ शख्स ने की ‘जानवरों वाली हरकत’ ,बेहद नीच काम करते हुए CCTV में कैद,गौरक्षकों का खौला खून
Wednesday, Dec 10, 2025-03:56 PM (IST)
गुना (मिसबाह नूर) गुना से एक ऐसा शर्मनाक मामला सामने आया है जो काफी शर्मसार करने वाला है। ये मामला एक ऐसी गिरी हुई सोच और हरकत का है जिसकी चर्चा करना भी काफी शर्मनाक है। दरअसल गुना शहर में एक अधेड़ व्यक्ति द्वारा गाय के साथ आपत्तिजनक हरकत करने के सनसनीखेज मामले ने सबको हिलाकर रख दिया है।

लोगों ने मामले की जानकारी सबसे पहले गौ सेवकों को दी
सामने आया है। गौ सेवकों की टीम को इस घटना की मिली गई, उन्होंने आरोपी को पकड़कर उसकी खबर ली और कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। पूरा घटनाक्रम रविवार-सोमवार दरमियानी रात लगभग 3 बजे का बताया जा रहा है। जब पिपरौदा निवासी एक शख्स वार्ड क्रमांक 6 के कोल्हुपुरा इलाके में एक गाय के साथ आपत्तिजनक हरकतें करते देखा गया। स्थानीय लोगों ने इस मामले की जानकारी सबसे पहले गौ सेवकों को दे दी।
गौसेवक आरोपी को सबके सिखाते कोतवाली ले पहुंचे
गौसेवकों की टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को दबोच लिया। इसके बाद कोतवाली पुलिस को जानकारी दी गई। हालांकि पुलिस जब तक मौके पर पहुंचती गौसेवक आरोपी को सबके सिखाते हुए कोतवाली लेकर पहुंच गए। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम सहित कई संगीन धाराओं में केस दर्ज किया है।
शर्मनाक घटना इलाके में लगे एक सीसीटीवी में रिकॉर्ड
जिस समय आरोपी गाय को अपनी हैवानियत का शिकार बना रहा था, तब पूरी घटना इलाके में लगे एक सीसीटीवी में भी रिकॉर्ड हो गई। जिसकी रिकॉर्डिंग गौसेवकों ने कार्रवाई के लिए कोतवाली पुलिस को भी सौंप दी है। आरोपी को सबक सिखाते हुए गौसेवकों की टीम उसका जूलूस भी निकाला और जिल्लत देने की कोशिश की गई। गौसेवक मोनू ओझा का कहना कि गाय के साथ ऐसी हरकत करने वाले किसी भी आदमी को बख्शा नहीं जाएगा।

