तीन बार तलाक बोलकर पत्नी से तोड़ा नाता, ये सामने आई बड़ी वजह

Monday, May 09, 2022-04:31 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी): दहेज में कार की मांग पूरी नहीं होने पर एक पति ने अपनी पत्नी को ट्रिपल तलाक दे दिया। सिर्फ तीन शब्दों ने 9 साल के रिश्तों को चकनाचूर कर दिया। अब पीड़ित महिला ने न्याय के लिए पुलिस का दरवाजा खटखटाया है। 

कार नहीं देने पर दिया तलाक

सदर बाजार थाना प्रभारी सुनील श्रीवास्तव ने बताया कि जूना कसेरा बाखल में रहने वाली महिला का निकाह महू के रहने वाले अनीश मंसूरी से करीब 9 साल पहले हुआ था। उनके दो बच्चे भी हैं। पति और ससुराल पक्ष के अन्य लोग उससे दहेज में कार की मांग कर रहे थे। जब वह मांग पूरी नहीं कर सकी तो पति ने तीन बार तलाक,तलाक, तलाक बोलकर महिला से हमेशा के लिए रिश्ता तोड़ लिया।

जिसके बाद पीड़िता ने सदर बाजार थाना पुलिस ने पति और ससुराल पक्ष के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Devendra Singh

Related News