शिक्षक बना तस्कर, पैंगोलिन की खाल और हाथी दांत के साथ टीचर समेत कई गिरफ्तार

Wednesday, Sep 20, 2023-05:29 PM (IST)

मनेंद्रगढ़ (सुरजीत सिंह): वन परिक्षेत्र मनेंद्रगढ़ अंतर्गत जंगली हाथी के दांत एवं पैंगोलिन की खाल की तस्करी में 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में एक टीचर भी शामिल है। सभी आरोपियों को कठौतिया घुटरा रोड में रेल्वे फाटक के समीप गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपियों में राजकुमार, सोनहत एवं दुबराज शामिल हैं।

PunjabKesari

सोनहत जिला कोरिया से मोटर साइकिल में हाथी दांत 02 नग वजन 1.400 कि.गा पकड़ा गया। वहीं बृजनंदन जायसवाल, चांदनी, राधेलाल भी गिरफ्तार किए गए। जिनमें चांदनी सूरजपुर से छतरंग के पास जंगल में टाटा सूमो गोल्ड वाहन से पेंगोलिन शल्क वजन 1.040 कि.ग्रा. के साथ जब्त किया गया। जिसका वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 9 40 48 (क) 50. 51 एवं 52 के तहत वन अपराध प्रकरण क्रमांक 19093 / 02 कायम कर न्यायालय मनेन्द्रगढ़ में पेश कर चारों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में उप जेल मनेन्द्रगढ़ भेजा गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News