पेट्रोल पंप पर पेट्रोल डलवाते समय मारुति वैन में अचानक भड़की आग, मची अफरा-तफरी
Monday, Aug 19, 2024-05:21 PM (IST)
रायसेन (शिवलाल यादव) : रायसेन जिले के थाना गैरतगंज और पुलिस चौकी गढ़ी के नजदीक धाकड़ पेट्रोल पंप करैया में सोमवार को दोपहर एक मारुति वैन में अचानक आग भड़क गई। जिससे पेट्रोल पंप के आसपास खड़ी भीड़ में हड़कंप मच गई। मौके पर भीड़ में मौजूद लोग बजाय मारुति वैन में भड़की आग बुझाने की बजाय वीडियो, रील हुए नजर आए। आग लगने की वजह वायरिंग में शार्ट सर्किट बताई जा रही है।
आग लगने से मारुति वैन पूरी तरह जलकर खाक हो गई। हालांकि पेट्रोल टैंक पर मौजूद फायर संसाधनों से मारुति मारुति वैन में भड़की आग को बुझाने की भरसक कोशिश की, लेकिन तमाम प्रयास के बावजूद भी आग नहीं बुझी।
इसके बाद लोगों ने वैन को पेट्रोल पंप से दूर हटा दिया और बड़ा हादसा टल गया। आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर गैरतगंज पुलिस पहुंची। इस दौरान पेट्रोल पंप पर मौजूद लोगों से पुलिस की जमकर बहस हुई। मारुति वैन में किराने का सामान भरा हुआ था।