अचानक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के घर पहुंच गए शिवराज, जानें क्यों की मुलाकात ?

Saturday, Jan 11, 2025-05:58 PM (IST)

भोपाल। शिवराज सिंह चौहान सुर्खियों में बने रहना चाहते हैं, केंद्र में मंत्री होने के बावजूद शिवराज प्रदेश की राजनीति में सक्रिय रहते हैं , आज का दिन कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को चौंकाने वाला था , जीतू पटवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी जिसमें प्रदेश प्रभारी जितेंद्र सिंह, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार सहित कांग्रेस के कई दिग्गज मौजूद रहे, लेकिन अचानक शिवराज सिंह पहुंचे और जीतू पटवारी से मिले और गुफ्तगू करने लगे फिर क्या था सियासी गलियारों में ये चर्चा शुरू हो गई कि क्या वजह है कि शिवराज सिंह अचानक जीतू के बंगले पहुंचे।

शिवराज सिंह और जीतू की मुलाकात 

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और जीतू पटवारी के बीच चर्चा हुई, बंद कमरे में दोनों के बीच चर्चा हुई हालांकि चर्चा क्या हुई ये दोनों को ही पता है ,लेकिन इन दोनों की मुलाकात  के सियासी गलियारों में चर्चे शुरू हो गए हैं। 

शिवराज सिंह और उनकी पत्नी ही पहुंचे जीतू के बंगले 

जीतू के घर शिवराज सिंह और उनकी पत्नी साधना सिंह भी पहुंची , इनके साथ और पार्टी का कोई भी नहीं था। लेकिन जब शिवराज बाहर आए तो बोले कि उनके बेटे की शादी है इसलिए सभी को वे न्यौता दे रहे हैं, उन्होंने कहा कि वे जीतू के घर उनको शादी में आमंत्रित करने आए थे।  

PunjabKesari

जब शिवराज ने मिलाई टाइमिंग 

दरअसल शिवराज सिंह की मुलाकात चर्चाओं में इसलिए है क्योंकि वे उस समय पहुंचे जब जीतू पटवारी सरकार के मुद्दों पर सरकार को घेरने वाले थे, और सरकार पर लगातार उनके हमले जारी है , लेकिन शिवराज की टाइमिंग ने सबको हैरत में डाल दिया ,जानकारों का कहना है कि चाहते तो शिवराज सिंह इस वक्त आ सकते थे। जब जीतू घर पर होते लेकिन उन्होंने ऐसा टाइम चुना जिसमें सारी मीडिया जीतू पटवारी के बंगले पर मौजूद थी। 

PunjabKesariशिवराज परिवार के साथ अपनी पत्नी के साथ पहुंचे थे शादी का आमंत्रण देने

शिवराज के छोटे बेटे की सगाई हो चुकी है और वेलेंटाइन डे पर कुणाल की शादी है , वे वैवाहिक बंधन में बंधने जा रहे हैं। बेटे की शादी का आमंत्रण देने शिवराज अपनी पत्नी साधना सिंह के साथ खुद पर्सनल जा रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News