इंदौर में व्हाइट टॉपिंग सड़क निर्माण कार्य का उद्घाटन, महापौर ने किया शुभारंभ
Monday, Nov 18, 2024-06:08 PM (IST)
इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के महापौर पुष्यमित्र भार्गव की उपस्थिति में डेन्टल कॉलेज चौराहे से एबी रोड़ तक क्षतिग्रस्त रोड़ के स्थान पर व्हाइट टॉपिंग सीमेंट कांक्रीट सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ हुआ। डेन्टल कॉलेज चौराहे से एबी रोड़ तक क्षतिग्रस्त सड़क को अब उच्च गुणवत्ता वाली सीमेन्ट कांक्रीट सड़क से बदला जाएगा, जिससे यातायात में सुगमता आएगी और सड़क दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी। इस सड़क निर्माण कार्य की शुरुआत शहरवासियों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने सोमवार को मीडिया से बात करते हुए कहा की इंदौर में व्हाइट टॉपिंग सड़क का काम आज से शुरू किया गया है, जल्द ही शहर के सभी इलाकों में जहां डामर की सड़कें हैं। उनको सही किया जाएगा और इस तरह की सड़कों को बनाया जाएगा,इससे सड़कों को मजबूती मिलेगी और निगम पर भी आर्थिक भार कम होगा, इस मौके पर एमआईसी के तमाम सदस्य और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।