MBA Student ने फांसी लगाकर आत्महत्या की, सुसाइड नोट में लिखा, - लव यू मम्मी-पापा
Saturday, Apr 30, 2022-05:16 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी): राजेंद्रनगर थाना क्षेत्र स्थित होटल फार्च्यून में MBA Student ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को शव के पास से मोबाइल में सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामला इंदौर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र का है। यहां पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवक ने होटल के कमरे में फांसी लगा ली है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक को फांसी के फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया।
डिप्रेशन को बताया सुसाइड का कारण
एसआई सचिन त्रिपाठी ने बताया कि मृतक की शिनाख्त प्रकाश चौधरी के रूप में हुई है जो हरदा जिले के टिमरनी का रहने वाला है। प्रकाश चौधरी कुछ सालों से इंदौर में मौसी के घर पर रहकर MBA की पढ़ाई कर रहा था। पिता ब्रजमोहन चौधरी ने बताया वह दोस्त से मिलने जाने का कहकर घर से निकला था। उसके बाद वह घर वापस नहीं लौटा। शाम को उसकी मौत की सूचना मिली। पुलिस को मृतक के मोबाइल में एक सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें वह तीन साल से डिप्रेशन में होने की बात कह रहा था। इसके साथ ही उसने मम्मी और पापा को सॉरी भी कहा है।