MBA Student ने फांसी लगाकर आत्महत्या की, सुसाइड नोट में लिखा, - लव यू मम्मी-पापा

Saturday, Apr 30, 2022-05:16 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी): राजेंद्रनगर थाना क्षेत्र स्थित होटल फार्च्यून में MBA Student ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को शव के पास से मोबाइल में सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामला इंदौर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र का है। यहां पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवक ने होटल के कमरे में फांसी लगा ली है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक को फांसी के फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया।

PunjabKesari

डिप्रेशन को बताया सुसाइड का कारण

एसआई सचिन त्रिपाठी ने बताया कि मृतक की शिनाख्त प्रकाश चौधरी के रूप में हुई है जो हरदा जिले के टिमरनी का रहने वाला है। प्रकाश चौधरी कुछ सालों से इंदौर में मौसी के घर पर रहकर MBA की पढ़ाई कर रहा था। पिता ब्रजमोहन चौधरी ने बताया वह दोस्त से मिलने जाने का कहकर घर से निकला था। उसके बाद वह घर वापस नहीं लौटा। शाम को उसकी मौत की सूचना मिली। पुलिस को मृतक के मोबाइल में एक सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें वह तीन साल से डिप्रेशन में होने की बात कह रहा था। इसके साथ ही उसने मम्मी और पापा को सॉरी भी कहा है। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Devendra Singh

Related News