MBBS सेकंड ईयर की छात्रा का फ्लैट में लटका मिला शव, माता-पिता से कहा था- एक दिन के लिए क्या आना घर, यहीं मनाऊंगी होली

Wednesday, Mar 12, 2025-05:08 PM (IST)

भोपाल  (इजहार हसन) : राजधानी भोपाल में MBBS सेकंड ईयर की छात्रा ने आत्महत्या कर ली। छात्रा ने मंगलवार देर रात को फंदा लगा लिया। मृतक छात्रा राधा कृष्ण मेडिकल कॉलेज में पढ़ती थी जिसका शव किराए के फ्लैट में पंखे से लटका मिला। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। फिलहाल मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

PunjabKesari

जानकारी के मुताबिक, रिमझिम श्रीवास्तव मूलत: उज्जैन की रहने वाली थी और भोपाल के कोलार इलाके के दृष्टि सिटी में किराए के फ्लैट में रहती थी। मंगलवार रात को उसने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि आत्महत्या के 3 घंटे पहले छात्रा अपने माता-पिता से मिली थी और आखरी बार माता-पिता से बोली कि एक एक दिन के लिए घर नहीं जाना है। यही रहकर होली मनाऊंगी। पुलिस ने पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस को मौके से सुसाइड नोट नहीं मिला है। फिलहाल मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News