भोपाल में होने वाली इन्वेस्टर समिट को लेकर इंदौर में बैठक, MPIDC के अधिकारियों ने जनप्रतिनिधियों से की चर्चा

Thursday, Feb 13, 2025-08:43 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी) : मध्यप्रदेश में निवेश को बढ़ावा देने के उद्देशय से 24 और 25 फरवरी को भोपाल में ग्लोबल इवेस्टर समिट का आयोजन किया जाएगा। जिसकी तैयारी तेजी से हो रही है। इसी को लेकर आज MPIDC के द्वारा रेसीडेंसी कोठी पर एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में इंदौर जिले में नए उद्योग स्थापित करने और भविष्य की योजनाओं को लेकर सुझाव लिए गए।

PunjabKesari

बैठक में मंत्री तुलसी सिलावट, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, कलेक्टर आशीष सिंह सहित तमाम अधिकारी और जनप्रतिनिधि शामिल हुए। सभी ने इन्वेस्टर समिट के दौरान इंदौर को कैसे लाभ मिले इसके लिए अपने-अपने सुझाव दिए। इस बैठक के माध्यम से सभी को इन्वेस्टर समेत की जानकारी भी दी गई।

PunjabKesari

इस बैठक के माध्यम से इंदौर के उद्योगपतियों को भी इन्वेस्टर समिट में शामिल होने और निवेश करने की जानकारी दी गई। कुल मिलाकर इस बैठक का मकसद, भोपाल में होने वाली इन्वेस्टर समिट का इंदौर को ज्यादा से ज्यादा लाभ कैसे मिले इस पर केन्द्रित था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News