खनिज माफिया बना गांव के लिए खतरा, विभाग कुंभकर्ण की नींद सोया

1/5/2019 12:25:09 PM

डिंडौरी: जिले में खनिज माफियों के हौंसलें इतने बुलंद है कि कानून को ठेंगा दिखा कर पत्थर तोड़ने के लिए अवैध रुप से ब्लास्टिंग कर रहे हैं। ताजा मामला बलही गांव का है। जहां क्रेशर संचालक द्वारा दिनदिहाड़े रिहायशी इलाके में ब्लास्टिंग की जा रही है।

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार,  गांव में हो रही ब्लास्टिंग के धमाकों के कारण सारा गांव थर्रा उठता है। पत्थर के बड़े-बड़े टुकड़े दूर-दूर तक छिटकते हैं। जिससे कभी भी कोई घायल हो सकता है।ब्लास्टिंग के धमाकों के कारण लोगों की घरों की दीवारों में दरारे पड़ गई है। जिससे गांव के लोग खुद को असुरक्षित महसूस करते हैं। गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है।

PunjabKesari

वहीं इलाके के किसानों ने बताया कि क्रेशर से दिनरात उड़ने वाली धूल के कारण फसलों पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। अगर मवेशियों को बाहर घास चराने ले जाते हैं तो वे भी धमाकों के डर से इधर उधर भागने लगते हैं। वातावरण में धूल बढ़ने से लोगों को सांस लेने में भी तकलीफ हो रही है।

PunjabKesari
हैरत की बात तो यह है कि खनिज विभाग के अधिकारी इस पूरे मामले से अंजान बनते हुए कैमरे के सामने कुछ भी कहने से बचते नजर आ रहे हैं। वहीं एसडीएम प्रीति यादव ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के बाद उचित कार्यवाही का भरोसा जताया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

ASHISH KUMAR

Recommended News

Related News