पूर्व सीएम शिवराज सिंह के ट्वीट पर कैबिनेट मंत्री बाला बच्चन का पलटवार, यह उनकी बौखलाहट है

8/30/2019 7:17:20 PM

इंदौर: कमलनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह के बयान के बाद अवैध उत्खनन को लेकर मप्र में सियासत गर्माई हुई है। जिसके बाद मप्र के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कानून व्यवस्था को लेकर सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए थे। अब मप्र के गृह मंत्री बाला बच्चन ने पलटवार करते हुए कहा कि यह शिवराज सिंह की बौखलाहट है, सत्ता से बाहर होने के बाद वे लगातार इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं।

PunjabKesari

दरअसल, मंत्री बाला बच्चन ने कहा कि कानून से ऊपर कोई नहीं है, कितना भी बड़ा अपराधी हो कानून उस पर अपना शिकंजा कसेगा। मप्र कांग्रेस के अध्यक्ष पद पर ज्योतिरादित्य सिंधिया की दावेदारी के संबंध में उन्होंने कहा कि सिंधिया ने कोई दावेदारी नहीं की है, वे पार्टी के सीनियर लीडर हैं और मुख्यमंत्री कमलनाथ के संपर्क में है। वहीं खुद की दावेदारी पर वे बोले कि मैं पार्टी का छोटा सा कार्यकर्ता हुं, हालांकि पार्टी जो तय करेगी उसे स्वीकार करूंगा। कांग्रेस में चल रही गुटबाजी को भी गृहमंत्री ने सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि ना सिंधिया खेमा अलग है, ना कोई और तो फिर गुटबाजी कैसी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Recommended News

Related News