चिकित्सा मंत्री ने गांधी मेडिकल कॉलेज का किया निरीक्षण, जांची व्यवस्थाएं

3/28/2021 5:16:04 PM

भोपाल (इजहार हसन खान): चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग रविवार को गांधी मेडिकल कॉलेज स्थित हमीदिया अस्पताल पहुंचे। उन्होंने वहां नई बिल्डिंग में उपलब्ध व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।

सारंग ने हमीदिया के नए ब्लॉक को 2 दिन में दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जाए। फायर और अन्य सुरक्षा के मद्देनजर मॉक ड्रिल का आयोजन समय-समय पर किया जाए। इसके साथ ही बिल्डिंग में एंट्री से लेकर लिफ्ट, लाइट के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

सारंग ने कहा कि जिस प्रकार कोरोना के मरिजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। इसको देखते हुए सरकार के पास व्यापक स्तर की व्यवस्थाएं भी हैं। उन्होंने नई बिल्डिंग में उपलब्ध बेड्स और अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी हासिल की।

मंत्री सारंग ने घरेलू हिंसा की शिकार सर्जिकल वॉर्ड में भर्ती 2 महिलाओं से भी मुलाकात की और उनका हालचाल जाना। उन्होंने कहा कि गांधी मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स की टीम ने महिलाओं की सर्जरी कर जान बचाई है। ये काबिले तारीफ है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

shahil sharma

Recommended News

Related News