मंत्री OP सखलेचा ने विकास यात्रा के रथ को दिखाई हरी झंडी, संत रविदास के मार्ग पर चलने पर दिया जोर

Sunday, Feb 05, 2023-01:44 PM (IST)

नीमच (सिराज खान): प्रदेश के सूक्ष्म लघु मध्यम उद्यम विज्ञान और प्रौद्योगिकी केबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा (Minister Om Prakash Sakhlecha) की उपस्थिति में नीमच के जावद क्षेत्र के सिंगोली तहसील के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल सुला बावजी के मंदिर परिसर से जावद क्षेत्र में विकास यात्रा का शुभारंभ हुआ। मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने संत शिरोमणि रविदास (ravidas jayanti 2023) के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर विकास यात्रा का शुभारंभ किया। इस अवसर पर संत रविदास के अनुयायियों द्वारा भजन प्रस्तुत किए गए मंत्री सखलेचा ने संत रविदास जी के भजनों का श्रवण भी किया।

PunjabKesari

मंत्री सखलेचा ने संत रविदास के रास्ते पर चलने पर जोर दिया  

इस अवसर पर मंत्री सखलेचा ने अपने उद्बोधन में संत रविदास जी के जीवन दर्शन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संत रविदास जी के बताए हुए मार्ग पर चलें और समाज की एकजुटता के लिए कार्य करें। उन्होंने कहा कि विकास यात्रा (vikas yatra 2023) आमजनों की जिंदगी बदलने का अभियान है। मंत्री सखलेचा ने सभी जनप्रतिनिधियों और ग्रामीण जनों से विकास यात्रा में उत्साह पूर्वक सक्रिय भागीदारी करने का आह्वान भी किया। उन्होंने कहा कि विकास यात्रा के दौरान विभिन्न योजनाओं के लाभ से वंचित रहे पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ दिलाने का प्रयास भी करें।   

मंत्री ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया 

मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा (Om Prakash Sakhlecha) ने सुला बाबजी मंदिर परिसर से विकास यात्रा के रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और विकास यात्रा का शुभारंभ किया। इस मौके पर जनपद अध्यक्ष गोपाल चारण, जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि शंभू लाल धाकड़, जसवंत बंजारा, अशोक विक्रम सोनी, गोपाल धाकड़, अशोक मेघवंशी, जीवन बलाई सहित अन्य जनप्रतिनिधि गणमान्य नागरिक अधिकारी कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News