राहुल गांधी के लिए कुछ भी कर गुज़रने को तैयार हुए कमलनाथ के मंत्री

Thursday, Feb 14, 2019-04:24 PM (IST)

भोपाल: अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले कांग्रेस नेता और कमलनाथ सरकार में मंत्री जीतू पटवारी अब राहुल गांधी के लिए कुछ भी कर सकते हैं। पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने यह बात कही।  
 



PunjabKesari

दरअसल, जब मंत्री से लोकसभा चुनाव लड़ने का सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि 'मुझे पार्टी ने मेरी उम्र और काम से ज्यादा दिया है। पटवारी ने कहा 'राहुल गांधी जो आदेश करेंगे वो मैं करूंगा। अगर वो कहें कि विधायक रहते हुए काम करना है, तो मैं तैयार हूं। अगर वो आदेश करेंगे कि कुएं में कूदना है तो तैयार हूं, वो कहेंगे तालाब में तैरना है तो तैयार हूं, अगर कहेंगे कि समुद्र में गोते लगाना है तो भी मैं तैयार हूं।'

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Related News