अॉटो में बैठकर सम्मेलन में पहुंचे मंत्री, विपक्ष ने बताया नौटंकी

9/29/2018 6:52:13 PM

सागर: प्रदेश सरकार के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री गोपाल भार्गव अक्सर अपने अंदाज को लेकर चर्चा में बन रहते हैं। हुआ ये कि इस बार मंत्री गोपाल भार्गव अॉटो में सवार होकर पार्टी के सम्मेलन स्थल तक पहुंचे। ऑटो में ग्रामीण विकास मंत्री के साथ उनके कार्यकर्ता और गनमैन भी बैठे थे। इस दौरान यातायात के नियमों की खुलेआम धज्जियां भी उड़ाई गईं। जिसके बाद से मंत्री की ये फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। 

PunjabKesari
 
पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री गोपाल भार्गव 28 सितंबर को शाहगढ़ जिले में भाजपा के कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे थे। इस दौरान सम्मेलन में जाते समय रास्ते में एक ऑटो यूनियन ने उनका स्वागत किया। जिससे गोपाल भार्गव इतने खुश हो गए कि ऑटो में ड्राइवर की सीट पर बैठ कर करीब 2 किलोमीटर तक का सफर कर सम्मेलन स्थल तक पहुंचे। साथ ही ऑटो में उनके पीछे की सीट पर उनके सुरक्षा गार्ड सहित पांच लोग बैठे हुए थे। बता दें कि भार्गव द्वारा यातायात नियमों को तोड़ने वाली फोटो वायरल होने के बाद अब वे अपने विरोधियों के निशाने पर हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Recommended News

Related News