खेत में की पिता की मदद, बाद में मांगने लगी पैसे, नहीं दिए तो नाबालिग ने खा लिया जहर

Tuesday, Apr 05, 2022-05:55 PM (IST)

छतरपुर(राजेश चौरसिया): छतरपुर में नाबालिग छात्रा के जहर खाने का मामला सामने आया है जिसे उसके परिजन गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाये हैं जहां उसका इलाज चल रहा है। जानकारी के मुताबिक मामला जिले के महाराजपुर का है जहां के रहने वाले मातादीन कुशवाहा ने बताया कि उनकी 15 साल की नाबालिग बेटी ने महज पैसे न देने पर जहर खाकर जान देने का प्रयास किया है।

PunjabKesari

तो वहीं अस्पताल में भर्ती लड़की ने बताया कि उसने अपने माता-पिता के साथ खेतों में फसल कटाई का काम किया था जिसके चलते मैनें पिता के साथ खेतों में कटाई की थी और उसी काम के पैसे मैंने अपने पिता से मांगे थे जिसे देने से इन्होंने मना कर दिया तो गुस्से में आकर मैनें खेतों में रखा कीटनाशक जहर खा लिया।

एक ओर जहां उसके माता-पिता अपनी नाबालिग बेटी की इस जानलेवा हरकत से स्तब्ध और परेशान हैं तो वहीं नाबालिग अपने माता-पिता का दोष नहीं मानते हुए खुद का दोष मान रही है जो उसके और माता-पिता के लिए घातक साबित हो रहा था। हालांकि अब उसने कभी ऐसा न करने की कसम खा ली है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News