छतरपुर में मोबाइल की चाहत ने नाबालिग को बना दिया चोर, आधा दर्जन फोन चुराए

Sunday, Jul 20, 2025-02:40 PM (IST)

छतरपुर। (राजेश चौरसिया): बच्चों में बढ़ती स्मार्टफोन की लत, उन पर किस तरह हावी हो रही है, इसका उदाहरण जिले के बकस्वाहा से सामने आया है। यहां एक 15 वर्षीय लड़का, मोबाइल की चाहत में चोर बन गया है। करीब एक सप्ताह पहले लड़के ने बम्होरी बस स्टैंड पर स्थित चौरसिया मोबाइल दुकान में सेंधमारी कर दो नए और पांच रिपेयरिंग वाले मोबाइल फोन चोरी किए थे। जांच के बाद पुलिस ने नाबालिग आरोपी को पकड़ लिया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक दुकानदार पुरुषोत्तम चौरसिया की शिकायत पर बम्होरी चौकी प्रभारी बीरेंद्र परस्ते ने मामला दर्ज किया था। बकस्वाहा पुलिस और साइबर सेल ने संयुक्त कार्रवाई में मोबाइलों को ट्रैक कर मझगुवांघाटी से एक नाबालिग को हिरासत में लिया।

पूछताछ में नाबालिग ने बताया कि, मेरे पास फोन नहीं था, इसलिए रात 12 बजे पैदल दुकान पहुंचा, ताला तोड़ा, और सुबह 4 बजे मोबाइल लेकर घर लौटा। पुलिस ने सभी चोरी गए मोबाइल उसके घर से बरामद कर लिए हैं। बकस्वाहा थाना प्रभारी सुनीता बिंदुआ ने बताया कि नाबालिग के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News