शहर की ग्लैमर की दुनिया इतनी पसंद आई कि घर छोड़कर इंदौर पहुंच गए नाबालिग, 30 हजार रुपयों के साथ चढ़े पुलिस के हत्थे
Saturday, May 13, 2023-12:34 PM (IST)

इंदौर(सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर चकाचौंध और ग्लैमर का शहर है। उसी को देखते हुए मनावर के रहने वाले दो नाबालिग बच्चे अपना घर छोड़कर इंदौर की बस में बैठ गए और सीधा इंदौर के लिए निकल गए मुखबिर की सूचना पर राजेंद्र नगर पुलिस ने बस को रुकवा कर दोनों बच्चों को बस में से बरामद किया।
थाना प्रभारी सतीश पटेल ने बताया कि हमें मुखबिर से सूचना मिली थी कि 2 बच्चे बस में बैठे हैं और वह घर से भागे हुए लग रहे हैं जिसके बाद राजेंद्र नगर पुलिस ने बस को थाना क्षेत्र में रुकवाया और दोनों बच्चों को बरामद किया। उनसे थाने लाकर पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वे 5000 रुपए लेकर घर से निकले जब उनकी तलाशी ली तो उनके बैग में 30000रुपए नगद मिले। उन्होंने बताया कि गांव में उन्हें अच्छा नहीं लग रहा था। इंदौर की चकाचौंध भरी दुनिया का ग्लैमर पसंद आ रहा था। इसीलिए वह अपना घर छोड़कर इंदौर आ गए और यहां उन्होंने किराए का घर लेकर रहने की भी प्लानिंग कर ली थी। राजेंद्र नगर पुलिस ने बच्चों के परिवार को सूचना देकर दोनों बच्चों को उनके परिवार के हवाले किया।