Video: शिवराज के गृह जिले में बदमाशों ने CMO के घर के बाहर खड़ी कार में लगाई आग

Saturday, May 23, 2020-06:20 PM (IST)

बुधनी(मुकेश मेहता): बुधनी के नगर परिषद सीएमओ ज्योति सुनहरे के घर के बाहर खड़ी कार में शुक्रवार रात दो अज्ञात बदमाशों ने पेट्रोल डाल कर आग लगा दी। इससे आग गेट तक फैल गई और घर के अंदर रखा सामान भी जल गया। घटना रात करीब 3 बजे की बताई जा रही है। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

PunjabKesari


जानकारी के अनुसार, बुधनी नगर परिषद सीएमओ ज्योति सुनहरे के घर के सामने खड़ी कार रात तीन बजे के करीब अज्ञात बदमाशों ने पेट्रोल डाल कर आग लगा दी। जिससे कार जल गई। आग से मकान में लगा एसी और खिड़की का गेट भी जल गया। सूचना के बाद फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। घटना के समय सीएमओ ज्योति सुनहरे के साथ उनकी मां और तीन साल की बेटी घर में सो रहे थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। इस मामले में बुधनी टीआई संध्या मिश्रा के अनुसार सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान की जाएगी। घटना को लेकर जांच की जा रही है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News