CBN के 2 प्रधान आरक्षकों के साथ बेरहम मारपीट,गाड़ी के आगे बदमाशों ने लगाई स्कार्पियो और फिल्मी स्टाइल में वारदात
Monday, Dec 15, 2025-11:35 PM (IST)
जावद(सिराज खान): जावद थानाक्षेत्र में बीती रात ड्यूटी पर जा रहे केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन) के दो प्रधान आरक्षकों पर जानलेवा हमला किया गया। यह सनसनीखेज वारदात तब हुई जब सीबीएन अधिकारी मोरवन स्थित अपने सीपीएस वेयर हाउस जा रहे थे।
फिल्मी अंदाज में कर्मचारियों की गाड़ी के आगे लगाई स्कार्पियो
स्कार्पियो सवार तीन हमलावरों ने उनकी अनुबंधित गाड़ी को बीच रास्ते में फिल्मी अंदाज में रोककर न सिर्फ बेरहमी से मारपीट की, बल्कि वे परिचय देने के बाद भी नहीं रुके और जान से खत्म करने की धमकी दी। इस हमले में दोनों प्रधान आरक्षकों को गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए मुख्य आरोपी सन्नी उर्फ परीक्षित सिंह राजपूत और ईश्वर धाकड़ को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक अन्य हमलावर की तलाश जारी है।
गाड़ी को रोकते ही आरक्षकों पर टूट पड़े हमलावर
प्रधान आरक्षक कौस्तब घोष ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 14 दिसंबर की रात वे अपने साथी हरीकेश सिंह और स्टाफ के साथ मारुति ईको एमपी 44 सीबी 4221 से मोरवन जा रहे थे। देर रात बावल रोड पेट्रोल पंप के आगे स्कार्पियो जीजे 31 बीए 9871 सवार तीन व्यक्तियों ने अचानक उनकी गाड़ी के आगे अपनी गाड़ी लगाकर रास्ता रोक दिया।
गाड़ी रुकते ही तीनों हमलावर उतरे और गालीगलौज शुरू कर दी। जब प्रधान आरक्षकों ने विरोध किया और अपना परिचय पत्र दिखाकर बताया कि वे केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो के कर्मचारी हैं, तो हमलावर और भड़क उठे। हमलावरों ने परिचय की परवाह न करते हुए प्रधान आरक्षकों हरीकेश सिंह और कौस्तब घोष पर लात-घूंसों की बरसात कर दी। इस बेरहम मारपीट में दोनों को चोटें आईं। हमलावरों ने उन्हें वेयर हाउस जाने से जबरन रोका
आरक्षकों को पीटने के बाद दी खुली धमकी
हमलावरों ने पीटने के बाद आरोपियों ने धमकी दी कि आज तो तुम्हें छोड़ रहे हैं, आइंदा तुम लोग बावल-मोरवन सर्कल में दिखे तो तुम्हें जान से खत्म कर देंगे।
दोनों आरोपियों को किया पुलिस ने गिरफ्तार
जावद पुलिस ने प्रधान आरक्षक घोष की शिकायत पर तत्काल गंभीर धाराओं 296, 351, 3 (बलवा) सहित अन्य में मामला दर्ज किया। एसआई टीआर चौहान ने बताया कि त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी सन्नी उर्फ परीक्षित सिंह पिता महेंद्र सिंह राजपूत, निवासी बावल और ईश्वर पिता बाबूलाल धाकड़, निवासी डूंगरपुरिया को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस तीसरे आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है।

