आंगन से लापता हुई बच्ची का शव कुएं से मिला ! 3 दिन में आरोपियों तक नहीं पहुंच पाई पुलिस, अरुण यादव ने उठाए सवाल

Sunday, Dec 26, 2021-06:35 PM (IST)

भोपाल(इजहार हसन खान): बुरहानपुर के इच्छापुर गांव से गुरुवार सुबह लापता हुई 17 माह की खुशी का शव शनिवार देर शाम घर के पास स्थित सूखे कुएं से मिला। 3 दिन से लापता बच्ची की दरिंदों ने हत्या कर दी और पुलिस के डर से कुएं में फैंक दिया। लेकिन अभी भी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। पुलिस की ढीली कार्रवाई पर पूर्व केंद्रीय मंत्री अरूण यादव ने सवाल खड़े किए हैं। अरुण यादव ने बच्ची को भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए दोषियों को गिरफ्तार कर उनपर कठोरतम कार्रवाई की मांग की है।


दरअसल, गुरुवार सुबह इच्छापुर के सावतामाली वार्ड से 17 माह की बच्ची खुशी पुत्री दिलीप बोदड़े घर के बाहर खेलते-खेलते गायब हो गई थी। इस दौरान पिता खेत में काम कर रहे थे, जबकि मां घर के अंदर काम कर थी। कुछ देर बाद मां बाहर आई तो खुशी गायब थी। पड़ोस में तलाश करने के बाद भी जब खुशी नहीं मिली तो उसने पिता को फोन पर सूचना दी। सभी ने बच्ची को तलाशना शुरु किया। जब उसका पता नहीं चला तो पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई। पहले दिन से तीसरे दिन तक बच्ची की तलाश में एमपी पुलिस के साथ साथ महाराष्ट्र पुलिस भी खुशी की तलाश कर रही थी। सीमावर्ती गांवों और कस्बों में सर्च आपरेशन चलाए जा रहे थे। बुरहानपुर पुलिस आसपास के गांवों में सर्च आपरेशन चला रही थी। इस दौरान शहद बेचने वाली महिला सहित पचास से ज्यादा संदिग्धों से पुलिस पूछताछ कर चुकी थी, लेकिन खुशी का सुराग नहीं मिला। इच्छापुर गांव के एक-एक कुंआ और पानी के टैंक खंगाले गए। तीसरे दिन शनिवार को खरगोन रेंज के डीआइजी तिलक सिंह भी इच्छापुर पहुंचे। उनके निर्देश पर पुलिस जवानों ने फिर आसपास के कुओं को खंगाला तो शाम करीब छह बजे सूखे कुएं में बच्ची का शव मिला। आशंका जताई जा रही है कि पुलिस का सर्च अभियान तेज होने के बाद बच्ची का शव कुएं में फेंका गया होगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी बच्ची की हत्या होने की पुष्टि हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News